Realme P1 Speed 5G Launched, 26GB RAM, 5000MAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, गेमिंग के लिए पावरफुल प्रोसेसर

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Realme P1 Speed 5G Launched: Realme P1 Speed भारत में लॉन्च हो गया है। इसे कंपनी अपनी पी सीरीज के तहत लेकर आई है। इसमें 45W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन को दो कलर ऑप्शन में खरीद ग्राहक पाएंगे। इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर 20 अक्टूबर से लाइव होगी। इसमें दो स्टोरेज ऑप्शन हैं।

Realme P1 Speed 5G Launched

Realme P1 Speed 5G Launched: रियलमी ने भारत में अपनी P सीरीज में एक नया फोन जोड़ा है। Realme P1 Speed 5G के नाम से लाए स्मार्टफोन को मीडियाटेक चिपसेट और 120 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इसमें जीटी गेमिंग मोड भी दिया गया है। जो गेमर्स के एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर करेगा। लेटेस्ट मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन रियलमी P1 स्पीड 5G में 9 लेयर कूलिंग सिस्टम और 6050mm वेपर कूलिंग एरिया का बड़ा कूलिंग एरिया है।

इसमें 12GB तक रैम के साथ 14GB तक वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज है। यह फोन BGMI, Free Fire, MLBB और GT मोड के साथ COD समेत कई गेम्स में 90 fps गेमिंग सपोर्ट के साथ आया है।

Realme P1 Speed 5G Specification

  • ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट, जिसे Mali-G615 MC2 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
  • 6.67 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • एंड्रॉयड 14 रियलमी यूआई 5 के साथ
  • 50MP मेन और 2MP पोट्रेट सेंसर, सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा
  • 45W के साथ 5,000 mAh बैटरी
  • डस्ट और स्प्लैश रेटिंग (IP65)

Realme P1 Speed 5G Launched In India

Realme P1 Speed 5G Launched: फोन को IP65 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी मिली हुई है। इसमें रेनवाटर स्मार्ट टच तकनीक है। फोन में 50MP का रियर कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है। यह Android 14 बेस्ड रियलमी UI 5.0 चलाता है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है जो सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है। फोन में अल्ट्रा-स्लिम 7.6mm बॉडी है, जो शानदार विक्ट्री स्पीड डिजाइन के साथ जुड़ी है।

Realme P1 Speed 5G Launched

फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। पहला 8GB+128GB वेरिएंट 17,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इस पर 2000 रुपये का लिमिटेड कूपन मिलेगा। जिसके बाद ऑफर प्राइस 15,999 रुपये रह जाएगा। ठीक इसी तरह 12GB+256GB वेरिएंट 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस पर भी लिमिटेड कूपन को लगा दें तो प्रभावी कीमत 18,999 रुपये रह जाती है। दोनों ही फोन पर कंपनी तीन महीने के लिए नो-कॉस्ट-ईएमआई भी ऑफर कर रही है।

इसकी सेल 20 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव होगी। इसे Brushed Blue और Textured Titanium कलर में कंपनी लेकर आई है।

Author

  • Rinku Yadav

    Rinku Yadav एक अनुभवी कंटेंट लेखक हैं, जिनके पास 5 सालों का लेखन अनुभव है। वे Sarkari Yojana, Exam, Tech, Auto और Results के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके लेख स्पष्ट, सटीक और पाठकों के लिए बेहद उपयोगी होते हैं।

    View all posts

2 thoughts on “Realme P1 Speed 5G Launched, 26GB RAM, 5000MAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, गेमिंग के लिए पावरफुल प्रोसेसर”

Leave a Comment

Mahindra Thar Roxx Features: अपने आप करती है गड्ढे पार UGC NET Exam Postponed: परीक्षा फिर से हुई स्थगित, अब इस तारीख से होंगे SSC CPO Tier 1 Result 2024 Declared: ख़ुशख़बरी Cut Off कम गया Rajasthan LDC Admit Card 2024 Direct Link: जारी हुए परीक्षा 11 अगस्त को जम्मू कश्मीर पुलिस भर्ती 2024: 4002 पदों के लिए आवेदन आज से करे